यूपी में मौनी अमावस्या के मौके पर क्या स्कूलों में अवकाश घोषित होगा? इस बारे में सगंठनों ने पत्र लिखकर सीएम योगी से अवकाश देने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मौनी अमावस्या स्नान पर प्रदेश में सार्वजनिक स्नान घोषित करने की मांग की है।

एसोसिएशन के प्रांती अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा है कि 29 जनवरी को महाकुंभ का यह प्रमुख स्नान पड़ रहा है। पूर्ण महाकुंभ 144 साल पड़ रहा है। ऐसे में आम लोगों को इसका पुण्य लाभ लेने के लिए इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
वहीं विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से महाकुंभ में स्नान के लिए शिक्षकों-कर्मचारियों को तीन दिन का अवकाश देने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा है कि 144 साल बाद पड़ रहे ऐतिहासिक महाकुंभ में परिवार के सभी सदस्यों के साथ महास्नान का भागीदार बनने के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया जाए।
Back to top button
error: Content is protected !!