
मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए कमिश्नर बनाए गए। जबकि मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के डीएम बदले गए।
लखनऊ डीएम सूर्यपाल सिंह गंगवार की 5 साल बाद फिर सीएमओ में एंट्री हो गई है। सूर्यपाल गंगवार और कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। सूर्यपाल गंगवार की जगह अलीगढ़ डीएम विशाख जी और राकेश कुमार की जगह बागपत डीएम जितेंद्र सिंह को तैनात किया गया है।
सुहास एलवाई से महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का कार्यभार वापस ले लिया गया है। अब उनके पास सिर्फ सचिव सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार रहेगा।


क्यों बदले गए IAS अफसर 1 जनवरी को 2009 बैच के 38 आईएएस अफसरों को विशेष सचिव और जिलाधिकारी स्तर से सचिव स्तर पर में पदोन्नति मिली थी। इनमें 18 अफसर सीधे IAS अफसर थे, जबकि 20 अफसर PCS से प्रमोट होकर IAS बने थे। इनमें से कुछ अफसरों को 2 और 7 जनवरी को जारी तबादला सूची में सचिव या उसके समकक्ष पद पर पोस्टिंग दी गई थी।
लेकिन विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण के चलते निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों के तबादले पर रोक लगा रखी थी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद अब 14 जिलों के डीएम बदलते हुए सूची जारी की गई है। जो डीएम बदले गए हैं, उनमें से अधिकांश पदोन्नति के बाद सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं।
ट्रांसफर में एसपी गोयल की चली IAS की तबादला सूची में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की चली है। लिस्ट में अधिकांश अफसर गोयल की पसंद से ही जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त बने हैं। गोयल की पसंद से ही सूर्यपाल गंगवार को एक बार फिर सीएमओ में एंट्री मिली है। गंगवार पहले भी सीएम के विशेष सचिव रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव मनोज सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद एसपी गोयल यूपी के मुख्य सचिव बन सकते हैं। ऐसे में अभी से गोयल की पसंद से अफसरों की पोस्टिंग की जा रही है।
गंगवार और राकेश कुमार की पोस्टिंग ने चौंकाया IAS की तबादला सूची में लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर के डीएम राकेश कुमार सिंह की पोस्टिंग ने चौंका दिया है। सूर्यपाल गंगवार के पिता के नाम से जमीन का एक बड़ा मामला सामने आया था। वहीं राकेश कुमार सिंह के जिलाधिकारी आवास में महिला की कथित हत्या कर लाश गाड़ी गई थी। उसके बाद से ऐसा लग रहा था कि दोनों को साइड पोस्टिंग दी जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री के सचिव जैसी प्राइज पोस्टिंग मिली है।

1 जनवरी को 2009 बैच के आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव पद पर प्रोन्नति दी गई। 2 जनवरी को नरेंद्र प्रसाद पांडेय को कृषि उत्पादन आयुक्त के विशेष सचिव से सचिव ग्राम विकास बनाया गया। लेकिन ग्राम्य विकास विभाग में उन्हें जॉइन नहीं करने दिया गया।
शासन ने 7 जनवरी को फिर एक तबादला सूची में उनका तबादला सचिव नियोजन,महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद पर किया। लेकिन विभाग के प्रमुख सचिव ने शासन में उच्च स्तर पर बात कर किसी अन्य अफसर को सचिव लगाने का आग्रह किया। अब नरेंद्र प्रसाद को वहां से भी हटाकर राजस्व परिषद में सचिव लगाया गया है।
पांडेय को पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। उन पर एक महिला से अभद्रता करने का आरोप लगा था। उसके बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें निलंबित करने की सिफारिश राज्य सरकार से की थी। उसके बाद से वह राजस्व मंडल और कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में ही तैनात रहे।

लखनऊ के नए डीएम विशाख जी केरल के रहने वाले हैं। 2011 बैच के अफसर हैं। इन्हें सीएम योगी का करीबी माना जाता है। विशाख को प्रशासनिक मामलों में तेज निर्णय और बेहतर समन्वय के लिए जाना जाता है। कानपुर में दो बार डीएम रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक सुधार और बेहतर प्रबंधन के कई उदाहरण पेश किए। तेजतर्रार कार्यशैली के चलते विशाख जी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
एकता मर्डर केस में सवालों में घिर गए थे कानपुर डीएम राकेश सिंह

कानपुर के चर्चित एकता मर्डर केस के दौरान राकेश सिंह चर्चा में आए थे। जिम ट्रेनर ने महिला का मर्डर करने के बाद उसे डीएम कंपाउंड में दफनाया था। जिम ट्रेनर अफसरों का पर्सनल जिम ट्रेनर था।
इसके चलते उसका डीएम कंपाउंड में खूब आना जाना था। इसी का फायदा उठाकर जिम ट्रेनर ने हत्या के बाद डीएम कंपाउंड में महिला मित्र का शव दफन कर दिया था। इसके बाद राकेश सिंह सवालों में घिर गए थे।
पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवाने पर चर्चा में आए थे कानपुर के नए डीएम

बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को कानपुर का नया डीएम बनाया है। 2019 बैच के अफसर जितेंद्र पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवाने पर चर्चा में आए थे। क्योंकि समाधान दिवस में उन्हें बिसलेरी की बोतल की जगह बिलसेरी की बोतल दी गई।
जितेंद्र सिंह ने बोतल को पहचान लिया। इसके बाद नकली पानी बनाने वाली कंपनी का पूरा सिजरा खंगालकर कड़ा एक्शन लिया था। उन्होंने बुलडोजर चलवाकर दो हजार से अधिक नकली पानी की बोतलों को नष्ट करवा दिया था।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की एसीईओ श्रुति का ट्रांसफर जिलाधिकारी बुलंदशहर के पद पर किया है। मेरठ मंडल की उपायुक्त जसजीत कौर का ट्रांसफर जिलाधिकारी बिजनौर के पद पर किया है। अस्मिता लाल का ट्रांसफर एसीईओ उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी बागपत के पद पर किया है। जे रिभा का ट्रांसफर अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक का ट्रांसफर कर जिलाधिकारी बांदा नियुक्त किया है।
अलीगढ़ में डीएम-मंडलायुक्त दोनों बदले सरकार ने अलीगढ़ में डीएम और कमिश्नर दोनों बदल दिए हैं। कमिश्नर चैत्रा वी को महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल पद पर तैनात किया गया है। जिलाधिकारी विशाख जी को लखनऊ का डीएम नियुक्त किया है।
सुल्तानपुर डीएम कृतिका ज्योत्सना को राजस्व विभाग भेजा

अर्चना वर्मा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना नियुक्त किया गया है। अंकित कुमार अग्रवाल को अल्पसंख्यक कल्याण के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई। राकेश कुमार सिंह को सचिव, मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।
सत्येंद्र कुमार को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव और सुल्तानपुर डीएम कृतिका ज्योत्सना को राजस्व विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ईशान प्रताप सिंह को विशेष सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग और निदेशक, नागरिक उड्डयन के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
आगरा कमिश्नर ऋतु महेश्वरी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की जिम्मेदारी नागेंद्र प्रताप को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। आगरा कमिश्नर ऋतु महेश्वरी को सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
संजीव रंजन को अलीगढ़ डीएम बनाया ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को फर्रुखाबाद का डीएम बनाया गया। इसके अलावा शिव सहाय अवस्थी को प्रतापगढ़ और प्रतापगढ़ डीएम संजीव रंजन को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया।
दीपक मीणा को डीएम मेरठ से डीएम गाजियाबाद, विजय सिंह जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से डीएम मेरठ बनाए गए। बुलंदशहर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह को मथुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी और हर्ष कुमार को जिलों की कमान सौंपी गई। शशांक को बाराबंकी और कुमार हर्ष को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया।

यूपी में 8 जिलों के पुलिस कप्तान बदले: लखीमपुर के SP को हटाया; 11 IAS के बाद 16 IPS के ट्रांसफर
योगी सरकार ने मंगलवार को 11 सीनियर IAS अफसरों के करीब 6 घंटे बाद 16 IPS अफसरों के भी तबादले कर दिए। इनमें लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अमरोहा, मैनपुरी, मिर्जापुर, बस्ती, कन्नौज और भदोही के पुलिस अधीक्षक (SP) भी शामिल हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!