E-Paperhttps://dainikcrimebharatnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़देशयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

महिला दल मृत्यभोज रुकवाने की समझाइस के लिए करेल पहुँचा

मीणा महिला संघ का सार्थक प्रयास मृत्यभोज बन्द करने की वचनबद्धता से रंग लाया

मीणा महिला संघ का सार्थक प्रयास मृत्यभोज बन्द करने की वचनबद्धता से रंग लाया

करेल-मलारना डुंगर। गुरुवार को घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के बावजूद आदिवासी मीना महिला विकास संघ की पदाधिकारियों का एक दल जयपुर से मलारना डुंगर तहसील के करेल गाँव पहुँचकर 22 दिसम्बर 2024 को जयपुर में हुई ऐतिहासिक महिला पंचायत में लिए गए समाज सुधार फैसलों के पम्पलेट भी वितरित किये तथा अठइस्या पटेल बरनाला किशनलाल मीना नानजी राम की अध्यक्षता में एवं पुलिस और प्रशासन की ओर से ग्राम विकास अधिकारी जसवीरसिंह चौधरी तथा पुलिस कॉन्स्टेबल अजीत सिंह की उपस्थिति में समाज की बैठक करके मृतका के पति प्रहलाद मीना पुत्र भोमपाल मीना गोपाल मीना, हरगोविंद मीणा, धर्मराज मीना, खेमराज मीना, रामफूल मीणा, जयकुमार के अतिरिक्त उपस्थित महिलाओं एवं युवाओं को मृत्यभोज से समाज औऱ भावी पीढ़ी को होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए इसे पूरी तरह से बन्द करने की समझाइस की। लम्बी चर्चा के बाद गाँव के लोगो की राय जानकर अठइस्या पटेल बरनाला किशनलाल मीना ने प्रकृति को साक्षी मानते हुए केवल करेल गांव में ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के मीणा समाज में मृत्युभोज को समझाइस से तुरंत प्रभाव से बंद कराने का वचन दिया तथा मृतका के परिजनों ने भी सार्वजनिक वचनबद्धता जताई। इसके बाद महिला संघ की पदाधिकारियों ने निकटवर्ती गांव बोल्या का बाड़ में मृतका कड़ी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय रामरस मीणा के परिजनों को भी मृत्युभोज नहीं करने की समझाइश करने पर उनके बेटे केदारप्रसाद मीणा ने मृत्युभोज नहीं करने का आश्वासन दिया। इससे पहले महिला संघ ने सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मलारना डुंगर उपखंड अधिकारी, पुलिस उपायुक्त थानाधिकारी, सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत करेल को गंगा पूजन निमन्त्रण की आड़ में होने वाले मृत्यभोज को राजस्थान मृत्यभोज निवारण अधिनियम 1960 के प्रावधानों एवं प्रक्रिया के तहत रुकवाने की माँग का ज्ञापन दिया था।

महिला संघ की प्रदेश अध्यक्षा मंजू मीना ने बताया कि पूरे दिन की तर्कसंगत समझाइश में अंधविश्वास और पाखंड को त्यागकर इससे बचने वाली राशी को शिक्षा के स्तर को सुधारने तथा समाज उत्थान में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम इस क्षेत्र में पुनः दौरा करेंगी और जरूरत पड़ने पर सरकारी मशीनरी का भी सहयोग लेंगी। समाज के प्रतिनिधिमंडल में भरतपुर मूल की प्रदेश अध्यक्ष मंजू मीना, सीकर से सुमित्रा भगोट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सवाईमाधोपुर से ममता मीना प्रदेश संगठन सचिव, जयपुर से जयपुर सचिव निधी मीना व जयपुर जिला महासचिव प्रेम मीना, झुंझुनूं से किरण मीना प्रदेश कोषाध्यक्ष, गंगापुरसिटी से डॉ. अंजू मीना प्रदेश सलाहकार के साथ राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ सीकर के जिला महामंत्री बाबूलाल काँवट, पे बैक टू सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंशीधर भगोट इत्यादि भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!