थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़
👉थाना अंतू पुलिस द्वारा 05 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अंतू के उ0नि0 अनुपम पटेल मय हमराह का0 अनील यादव, म0का0 दीपिका त्रिपाठी द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 40/2000 अ0सं0 181/96 धारा 323, 325 भादवि थाना अन्तू से सम्बन्धित अभियुक्त 1. भरत वर्मा पुत्र पंचम निवासी इडवा बझान थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ व मु0नं0 3504/2000 अ0सं0 90/2000 धारा 323,325,504 भादवि थाना अन्तू से सम्बन्धित अभियुक्त 1. राजेन्द्र पुत्र रामनाथ निवासी बभनी सण्डवा चन्द्रिका थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ 02. 01 अभियक्ता को उनके घर से गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में थाना अंतू के उ0नि0 रविन्द्र कुमार यादव मय हमराह हे0का0 गोरेलाल पाण्डेय, का0 शिवम राजपूत द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 2099 / 10 अ0सं0 68/10 धारा 323, 504,506 भादवि से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त जय प्रकाश तिवारी पुत्र रामसजीवन तिवारी निवासी मनोरथपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में थाना अंतू के उ0नि0 चन्द्रबली सिंह मय हमराह उ0नि0 मनीष मिश्रा, का0 संदीप यादव, का0 जितेन्द्र यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 675/2000 अ0सं0 156/86 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त शिवशंकर पुत्र अलगू निवासी पूरे भैया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. भरत वर्मा पुत्र पंचम निवासी इडवा बझान थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
02. राजेन्द्र पुत्र रामनाथ निवासी बभनी सण्डवा चन्द्रिका थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
03. 01 अभियुक्ता
04. जय प्रकाश तिवारी पुत्र रामसजीवन तिवारी निवासी मनोरथपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
05. शिवशंकर पुत्र अलगू निवासी पूरे भैया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम-
उ0नि0 अनुपम पटेल, उ0नि0 रविन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 चन्द्रबली सिंह, उ0नि0 मनीष मिश्रा मय हमराह हे0का0 गोरेलाल पाण्डेय, का0 शिवम राजपूत का0 अनील यादव, का0 संदीप यादव,, का0 जितेन्द्र यादव, म0का0 दीपिका त्रिपाठी थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।
Back to top button
error: Content is protected !!