प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी थाना मानिकपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना मानिकपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र के चौरही मोड के पास गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आरोपीगणों द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, गाली गलौज व धमकी के संबंध में थाना मानिकपुर पर दिनांक 24.02.2025 को धारा 64(1), 351(3), 352 बीएनएस बनाम 02 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह के पर्यवेक्षण व थाना मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक श्री दीप नारायण के नेतृत्व में उ0नि0 संतोष यादव मय हमराह का० जगत सिंह, का0 मनीष मौर्या द्वारा दिनांक 26.02.2025 को देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर धारा 64(1), 351(3), 352 बीएनएस से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार सोनकर उर्फ नान भईया पुत्र सजनलाल सोनकर निवासी टिकरिया भिटारी थाना संग्रामगढ जनपद प्रतापगढ को थानाक्षेत्र के चौरही मोड के पास गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
धर्मेन्द्र कुमार सोनकर उर्फ नान भईया पुत्र सजनलाल सोनकर निवासी टिकरिया भिटारी थाना संग्रामगढ जनपद प्रतापगढ ।
पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 संतोष यादव मय हमराह का० जगत सिंह, का0 मनीष मौर्या थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ ।