E-Paperhttps://dainikcrimebharatnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमटॉप न्यूज़देशयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending
थाना कोहंडौर पुलिस द्वारा चोरी की एक अदद स्टेपनी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़

थाना कोहंडौर, जनपद- प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
👉 थाना कोहंडौर पुलिस द्वारा चोरी की एक अदद स्टेपनी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡ अभियुक्त को क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करिश्ता पेट्रोल पंप से पहले बृजेंदमणि स्कूल के आगे मुख्य सड़क के पास से किया गया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी की थाना कोहंडौर क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत में चल रही कूड़ा ढोने वाली ई-रिक्शा की बैटरी व स्टेपनी को दिनांक 14-02-2025 को चोरी हो गया था । जिसके संबंध में थाना कोहंडौर में मु0अ0सं0 37/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम 01 नामजद अभियुक्त राहुल सरोज पुत्र रामसेवक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी वासुपुर थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतापगढ़ श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैश के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी उ0नि0 राधेश्याम के नेतृत्व में उ0नि0 राजकुमार मिश्रा मय हमराह का0 राहुल कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.02.2025 को मु0अ0स0 37/25 धारा 303 (2) / 317 (2) बीएनएस थाना कोंहडौर से संबंधित अभियुक्त राहुल सरोज पुत्र रामसेवक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी वासुपुर थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की एक अदद स्टेपनी के साथ थाना कोहंडौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करिश्ता पेट्रोल पंप से पहले बृजेंदमणि स्कूल के आगे मुख्य सड़क के पास से किया गया गिरफ्तार ।
* अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद स्टेपनी बरामद की गई । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की जाती है ।*
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राहुल सरोज पुत्र रामसेवक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी वासुपुर थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 14.02.2025 की रात को नगर पंचायत कार्यालय कोहंडौर से गाड़ी की स्टेपनी और बैटरी चुराया था । राहुल सरोज से चुराए हुए स्टेपनी और बैटरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि प्राथमिक विद्यालय कोहड़ौर के पास जो तालाब है, उसी तालाब की झाड़िया के पास मैंने स्टेफनी चुरा कर रख दिया है ।
बरामदगी- चोरी की एक अदद स्टेपनी बरामद ।