🕉️ महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओ के सुगम व सुरक्षित आवागमन/ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत,
➡️ड्रोन/कैमरा से सतर्क निगरानी-


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में यातायात/ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अयोध्या- प्रयागराज मार्ग स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चिलबिला चौराहा, रेलवे क्रासिंग, सई नदी ओवरब्रिज, सदर चौराहा, रामलीला ग्राउण्ड, भरत चौक (घण्टाघर), बाबगंज मार्केट, निर्मल चौराहा, रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़, भंगवा चुंगी तथा शहर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों रोडवेज बस स्टैण्ड सिविल लाइन, अंबेडकर चौराहा व राजापाल टंकी सहित सभी स्थानों पर निरन्तर ड्रोन/कैमरा से सतर्क निगरानी की जा रही है ।
जनपद प्रतापगढ़ में यातायात व्यवस्था सुचारु व सामान्य रुप से संचालित है । कहीं भी यातायात (ट्रैफिक) जाम की कोई समस्या नही है ।
Back to top button
error: Content is protected !!