👉मा0 विधायक सदर, श्री राजेन्द्र मौर्या की उपस्थिति में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जिला क्रीडा अधिकारी के साथ जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ में आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण “सीनियर महिला हॉकी एवं वालीवॉल प्रतियोगिता” का शुभारम्भ किया गया । साथ ही उपस्थित टीमों को जागरुक कर प्रोत्साहित किया गया । इस मौके पर अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।






➡️प्रतियोगिता आयोजन की तिथि- हॉकी : 12 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक, वालीवॉलः 19 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक
➡️इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतापगढ़ जिले में खेलों को बढ़ावा देना और महिला खिला़डियों को खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में सीनियर हॉकी और वॉलीबॉल के मैच आयोजित किए जा रहे है।
➡️प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि और पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा, प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।
Back to top button
error: Content is protected !!