➡ बीट आरक्षी के सतर्कता से 25000/- रूपये का ईनामिया 01 गैंगस्टर गिरफ्तार
➡थाना कोतवाली देहात के आरक्षी हरदीप कुमार ने गैंगस्टर अभियुक्त पर कसा शिकंजा
➡आरक्षी हरदीप कुमार ने साये की तरह बिछाए रखी अपनी पैनी नजर
➡एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये आरक्षी हरदीप कुमार को दिया जाएगा प्रशस्ति- पत्र, नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजिका में उत्तम प्रविष्टि हेतु संबंधित को दिये गये निर्देश
➡थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फुलवरिया टेऊंगा से गैंगस्टर एक्ट का 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡गैंगेस्टर पवन यादव पर लूट, चोरी व गैंगस्टर एक्ट के 01 दर्जन अभियोग थाना कोतवाली नगर में दर्ज हैं।
जनपद में अपराध नियंत्रण/ संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात के बहादुर आरक्षी हरदीप कुमार के सहयोग से दिनांक 07.02.2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 506/2024 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 में 01 वांछित अभियुक्त पवन यादव सुत भगवत प्रसाद यादव निवासी फुलवरिया टेऊंगा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ को थाना क्षेत्रान्तर्गत फुलवरिया टेऊंगा से गिरफ्तार किया गया ।
गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- पवन यादव सुत भगवत प्रसाद यादव निवासी फुलवरिया टेऊंगा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ ।
आपराधिक इतिहास-
– पवन यादव सुत भगवत प्रसाद यादव निवासी फुलवरिया टेऊंगा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ का आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0-260/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
02. मु0अ0सं0-386/17 धारा-379/411 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
03. मु0अ0सं0-388/17 धारा-307 भादवि ( पुलिस मुठभेड़) थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
04. मु0अ0सं0-402/17 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
05. मु0अ0सं0-405/17 धारा-41/411/413/419/420/467/468 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
06. मु0अ0सं0-598/17 धारा-2/3 यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
07. मु0अ0सं0-712/19 धारा-392/411 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
08. मु0अ0सं0-713/19 धारा-392/411 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
09. मु0अ0सं0-588/20 धारा-457/380/411 भादवि को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
10. मु0अ0सं0-718/21 धारा-379/411 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
11. मु0अ0सं0-501/23 धारा-379/411 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
12. मु0अ0सं0-506/24 धारा-2/3 यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।