कानपुर: सीएम योगी का रविवार को कानपुर दौरा बेहद व्यस्त रहा. उन्होंने 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम की सभी तैयारियों को बारीकी से परखा. एक ओर जहां उन्होंने अपने चिरपरिचित सख्त तेवर के साथ निरीक्षण किया तो कुछ देर के लिए वह मस्ती भरे अंदाज में भी नजर आए. खासकर मेट्रो के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने विधायकों से टिकट मांग लिया. इस पर सभी विधायक मुस्कुरा उठे।
सीएम बोले…टिकट-टिकट: सीएम योगी कानपुर के नयागंज स्थित मेट्रो के नए अंडरग्राउंड स्टेशन पर पहुंचे तो मेट्रो में कदम रखते ही सीएम ने विधायकों की तरफ देखते हुए कहा टिकट-टिकट…. सीएम का इतना कहना था तो ऐसे में ही सभी विधायक सीएम के साथ ही हंस पड़े,
विधायकों ने दिया ये जवाबः विधायकों ने कहा कि हम तो अपने सीएम योगी के साथ हैं. टिकट आप ही लेंगे. इसके बाद सीएम के साथ सभी विधायक और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महना मेट्रो में बैठ गए और जैसे ही मेट्रो चली तो सीएम ने कहा फिर तो विधानसभा अध्यक्ष ही हम सभी की टिकट लेंगे. नयागंज स्टेशन से लेकर रावतपुर तक पहुंचने के दौरान सीएम योगी ने जहां सुरंग वाले सफर के दौरान मेट्रो की गतिविधियां देखी तो वहीं पास में मौजूद मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने उन्हें सभी जानकारियां दीं।
डिजिटल स्क्रीन से मेट्रो कमाई का बना रहा प्लान: मेट्रो एमडी सुशील कुमार ने सीएम योगी को मेट्रो में पावर बैकअप व बिजली से जुड़ी भी कई जानकारियां बताई. उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल स्क्रीन से मेट्रो कमाई का प्लान में तैयार कर रहा है।
सीएम ने की बैठकः प्रशासनिक अफसर के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कानपुर के लिए अब मेट्रो का सफर बहुत ही अच्छा हो जाएगा. अब 14 स्टेशन से 16 किलोमीटर तक यात्रियों को मेट्रो की सुविधा मिल सकेगी. वहीं नयागंज से जैसे ही मेट्रो नवीन मार्केट स्टेशन की ओर बढ़ा तो सुरंग में अंधेरा था लेकिन मेट्रो के अंदर जो लाइट जल रही थी उसे देख भी वह खुश दिखे. पूरे मामले को लेकर यूपीएमआरसी के संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क विभाग पंचानन मिश्रा ने कहा मेट्रो के निरीक्षण के दौरान सीएम ने विधायकों के साथ थोड़ा हंसी मजाक किया. उसी में ही शायद टिकट वाली चर्चा हुई थी