E-Paperhttps://dainikcrimebharatnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

kanpur news

कानपुर में हाईवे पर थार में लगी आग:कानपुर देहात से परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र, धुंआ उठते ही कूदकर बचाई जान

कानपुर सचेंडी के किसान नगर हाईवे के नीचे सर्विस रोड पर गुरुवार को एक थार कार धू धूकर जल उठी। कार में मौजूद छात्रों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने पर किसान नगर के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने जलती गाड़ी का वीडियो बनाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया

पनकी रोड कल्याणपुर सेक्टर दो निवासी मनधीर सिंह व रोहित सिंह एमएससी के छात्र हैं। दोनों कानपुर देहात के राम स्वरूप सिंह डिग्री कॉलेज के छात्र है। गुरुवार को दोनों छात्र परीक्षा देने के लिए कॉलेज गए हुए थे। परीक्षा देकर वो वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोपहर लगभग एक बजे उनकी थार गाड़ी झटका देकर रुक गई।

अचानक निकला धुंआ और मिनटों में लग गई आग

छात्रों के मुताबिक गाड़ी के रुकने के बाद जब तक वो कुछ समझ पाते। बोनट से धुंआ उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग की लपटे दिखाई देने लगी। दोनों छात्रों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान इलाकाई लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने वहां पर मोबाइल से जलती हुई गाड़ी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सचेंडी पुलिस के मुताबिक दोनों छात्र सही सलामत है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!