कानपुर में विकास नगर स्थित मनोरमा पैलेस के सामने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों को दी सख्त हिदायत

कानपुर: मेयर प्रमिला पांडेय ने वहां पर शंकर जी के मंदिर के सामने आईजी चिकन शॉप को छोड़ दिया जिससे कि मंदिर में आने वाले भक्तों को बड़े तकलीफ होती है और उनको मुर्गे की बदबू झेलने पड़ती हैं पर इस दौरान उन्होने उस पर कोई कारवाही नही की पर वो इन दिनों बुलडोजर एक्शन मोड में हैं. जहां-जहां अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिलती है, मेयर वहां बिना किसी डर के ही पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंच जाती हैं और बिना देरी किए बुलडोजर चलवा देती हैं. खास बात है कि मेयर इस दौरान हेलमेट धारण किए रहती हैं. अब सोमवार को एक ऐसा नजारा शहर के विकास नगर स्थित मनोरमा पैलेस के सामने दिखा.मेयर प्रमिला पांडेय ने भारी फोर्स के बीच खुद खड़े होकर 32 अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. मेयर प्रमिला पांडेय ने मौके पर मौजूद लोगों को हिदायत दी अगर दोबारा अतिक्रमण दिखा तो वह खुद एफआईआर दर्ज कराएंगी. मेयर ने कहा कि क्षेत्र के विकास में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा होती है. ऐसे में अतिक्रमण करने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा. अतिक्रमण करने वालों को न ही किसी तरीके का कोई समय दिया जाएगा .
Back to top button
error: Content is protected !!