जवाली खादी एवं ग्रामोद्योग प्रोन्नति समिति जबलपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खादी महोत्सव 29 जनवरी से 2 फरवरी के चौथे दिन



कर्मठ संस्था और जवाली खादी के संयुक्त तत्वाधान में सेल्फ डिफेंस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वर्तमान परिपेक्ष में महिलाओं और बच्चों को ट्रेनिंग दी गई कि किस तरह से आत्म सुरक्षा जरूरी है और हमेशा आत्म सुरक्षा के प्रति तत्पर रहना चाहिए शाम 4:00 बजे से हिंदी बुंदेली साहित्य संगम का आयोजन किया गया
खादी वस्त्र नहीं यह संस्कृति और संस्कारों का संदेश है खादी जीवन के सुव्यवस्थित संचालन का माध्यम है खादी के धागों में एकता सत्य अहिंसा की विलक्षण शक्ति निहित है तदाशय के उद्गार जवाली खादी एवं ग्रामोद्योग प्रोन्नति समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय खादी महोत्सव के चतुर्थ दिवस बुंदेली संस्कृति संगम एवं मध्य प्रदेश हिंदी लेखिका संघ द्वारा आयोजित खादी दर्शन काव्य प्रस्तुति में अतिथियों ने व्यक्त किये समारोह की अतिथि डॉक्टर चंद्रा चतुर्वेदी ,श्रीमती छाया त्रिवेदी ,श्रीमती निर्मला तिवारी, चंद्र प्रकाश वैद्य ,एडवोकेट प्रभा खरे अखिल ,रश्मि सेन , आरती शर्मा डॉक्टर शोभा सिंह , रेखा चौधरी ,श्रीमती प्रतिमा अखिलेश अखिलेश ,कृष्णा राजपूत ,दिव्या चतुर्वेदी ,डॉक्टर मुकुल तिवारी , रत्नाओझा रत्न मिथलेश नायक कमल ,डॉ किरण बाला तिवारी ,अलका मधुसूदन पटेल ,डॉक्टर गीत गीत ,रजनी कटारे ,प्रभा विश्वकर्मा ने बुंदेली संचालन में समस्त लोगों का उत्साहवर्धन किया श्री राजेश पाठक प्रवीण ने कार्यक्रम का संचालन किया और खादी के उपयोग का आवाहन किया उन्होंने कहा कि खादीएक प्रणाली और दर्शन है श्री संतोष नेमा संतोष ने की जागरूकता पर काव्य रचना प्रस्तुत की सीमा बादल ने सभी का आभार व्यक्त किया डॉक्टर कामना कौस्तुभने विचारधारा की ओर सभी लोगों को जागृत और प्रेरित करने का प्रयास किया समारोह के इस आयोजन के अंतिम दिवस फैशन शो का आयोजन है जिसमें खादी के विविध फैशनेबल कपड़े पहन कर युवा पीढ़ी रैंप वॉक पर चलेगी साथ ही खादीधारी नगर के संभ्रांत प्रतिष्ठित जन खादीधारी पारंपरिक कपड़ों में स्टेज पर विराजमान रहेंगे सीमा बादल ने नगर की सभी प्रतिनिधि संस्थाओं और आम जनता से इस कार्यक्रम में आने का आग्रह किया हैl
धन्यवाद
सीमा बादल
दीपक सेठी
जबलपुर (मध्य प्रदेश) 9826162271
Back to top button
error: Content is protected !!