E-Paperhttps://dainikcrimebharatnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशधर्ममध्य प्रदेशयुवाराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

जबलपुर

राष्ट्रीय खादी महोत्सव 29 जन. से 2 फर.2025

khadi for nation, khadi for fashion

जबलपुर के सभी वर्गों के लोगों, प्रतिष्ठानों, को खादी पहनने, स्वदेशी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना (29 जनवरी से 2 फरवरी 2025पांच दिवसीय राष्ट्रीय खादी महोत्सव के उपलक्ष में शहर और देश के समस्त स्थानीय जन बाजार से खादी एवं ग्रामोद्योग वस्तु खरीद कर सेल्फी ले कर टैग कर राष्ट्रीय महोत्सव 2025 महाअभियान के सहभागी बने आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दें)।

2. रोजगार उन्मुख / आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम,: दोना पत्तल बनाने का प्रशिक्षण,खादी सूत की माला प्रशिक्षण,कुम्हारी प्रशिक्षण,सिलाई प्रशिक्षण l
3. प्रदर्शनी / मेला- पैकेजिंग, ब्रांडिंग, और मार्केटिंग के लिए स्वदेशी, खादी ग्रामोद्योग एवं हथकरघा प्रदर्शनी।
4. कार्यशाला :KVIC/PMEGP एवं एमएसएमई की योजनाओं पर कार्यशाला एवं अवेयरनेस प्रोग्राम, स्टार्टअप प्रोत्साहन l
5. खादी वस्त्रो का फैशन शो :KHADI FOR NATION KHADI FOR FASHION :शहर के सम्मानित खादी वादी वरिष्ठ जनों का खादी वस्त्रो में रेड कारपेट पर चलना।
6. दिव्यांगजन एवं SC/ST को स्वरोजगार के लिए आत्मनिर्भर स्वावलंबनाने के लिए प्रशिक्षित करना एवं सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना और उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद को मार्केट उपलव्ध कराने का कार्य करना ।
संस्था अध्यक्ष सीमा बादल ने बताया कि खादी के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित खादी महोत्सव का शुभारंभ 29 जनवरी बुधवार को शाम 4 बजे देशभक्ति गीतों के साथ किया जायेगा
संस्था सचिव श्रीमती सुनीता स्थापक ने बताया कि खादी वस्त्र नहीं बल्कि एक विचार है एक ऐसा विचार जिसने आजादी के समय अंग्रेजी कपड़ा उद्योग को भारतीय खादी ग्राम उद्योग से पराजित किया था राष्ट्रीयता का प्रतीक खादी हमारी स्वतंत्रता का भान हमें करl ता है खादी स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक नहीं बल्कि सच्चा भारतीय होने की पहचान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी को भारत की पहचान बताई है इसे पहनना हम सब की जिम्मेदारी बताया ताकि भारत स्वदेशी एवं ग्राम उद्योग के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर और सशक्त बना सके।
सविनय निवेदन है कि संस्था द्वारा इस 5 दिनी कार्यक्रमों का प्रकाशन आपके लोकप्रिय अखबार/टीवी चैनल/अन्य माध्यमों में स्थान देने का कष्ट करें।
,शुभारम्भ- 29 जनवरी शाम 4 बजे से
ट्रेड फेयर-29 जनवरी से 2 फरवरी सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक

सीमा बादल
9827078989

दीपक सेठी
जबलपुर (मध्य प्रदेश)
9826162271

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!