Hamirpur Morang Mafia News: हमीरपुर जिले में अवैध मौरंग परिवहन की चेकिंग के दौरान खनिज विभाग की टीम पर हमला हो गया। इसमें खनिज इंस्पेक्टर, होमगार्ड और चालक घायल हो गए। ट्रक मालिक महेश शर्मा और उनके सहयोगियों ने लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने महेश शर्मा समेत आठ लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध मौरंग के परिवहन पर शिकंजा कसना यहां खनिज डिपार्टमेंट की टीम को भारी पड़ा। चेकिंग के दौरान अवैध मौरंग से ओवर लोड तमाम ट्रकों के ऑलाइन चालान करने पर ट्रक मालिक और उनके गुर्गों ने हमला कर दिया। इससे खनिज इंस्पेक्टर, होमगार्ड और टीम के अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना से प्रशासन के अफसर भी सकते में आ गए है। घटना की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने ट्रक मालिक समेत आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है
खनिज विभाग के इंस्पेक्टर पंकज कुमार होमगार्ड रामगोपाल और चालक सानू के साथ थाना जलालपुर के धौहल गांव में सड़क किनारे ईंट-भट्ठे के पास कच्चे मार्ग वाहन खड़ा कर मौरंग लगे ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने थाना बिवांर क्षेत्र में वाहन संख्या यूपी 78 डीटी 9889, यूपी 91टी 6969, यूपी 78 एफटी 3125 ट्रकों को बिना वैध प्रपत्र के मौरंग का परिवहन करते पाए जाने पर आनलाइन चालान किया था। इस कार्रवाई से नाराज एमटीसी कंपनी के संचालक ट्रक मालिक महेश शर्मा सोमवार की रात करीब 12.50 बजे ग्राम धौहल में ईट भट्ठे के पास कच्चे मार्ग पर चेकिंग टीम के पास पहुंचे।
खनिज इंस्पेक्टर ने पुलिस को बताया कि मौके पर खड़े वाहनों को चेक करते समय कुछ ट्रांसपोर्टर वाहन संख्या यूपी 91 यू 7799, यूपी 91 डब्लू 7799 और अन्य दो-तीन वाहनों से मौके पर आ धमके। इसमें महेश शर्मा, उसके भतीजे शीलू, विपिन शर्मा, सुनित अवस्थी, 3-4 व्यक्ति अज्ञात लोगों ने उनके और हमराही कर्मचारियों के साथ हमलाकर गंभीर चोट पहुंचाई। वहीं उनका गला दबा दिया, जिससे उनकी सांस अवरुद्ध हो गईं। होमगार्ड रामगोपाल की वर्दी फाड़ दी। चालक सानू के नाक, मुंह पर गंभीर चोट आई। बता दें कि अवैध तरीके से मौरंग की ढुलाई करने वाले ट्रक मालिक द्वारा करीब दो माह पूर्व खनिज अधिकारी पर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।
होमगार्ड की फाड़ी गई वर्दी
हमले में घायल खनिज इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि चेकिंग में तमाम ट्रक बिना रायल्टी के मौरंग का परिवहन करते पकड़ा गया है। आनलाइन चालान करने पर ट्रक मालिक महेश शर्मा और उसके साथियों ने लाठी, डंडे और सरिया से हमला कर दिया। जिससे होमगार्ड समेत कई लोग घायल हुए है। बताया कि होमगार्ड की वर्दी भी फाड़ डाली गई है। साथ ही खुद का गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। वाहन चालक सानू के नाक व मुंह में गंभीर चोट आई।
आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
हमीरपुर जिले में चेकिंग करने गई खनिज विभाग की गई टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। खान निरीक्षक पंकज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने धारा 191 (2)/191 (3)/131/352/109 (1) /115 (2) /324 (3)/121 (1)/ 118 (2)/132 बीएनएस बनाम महेश शर्मा, शीलू, विपिन शर्मा, सुनित अवस्थी और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Back to top button
error: Content is protected !!