E-Paperhttps://dainikcrimebharatnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमटॉप न्यूज़दुनियादेशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

Kanpur news

Kanpur News: गोविंदनगर में चावला चौराहे से सीटीआई तक ध्वस्तीकरण अभियान चला। स्थायी, अस्थायी अतिक्रमण तोड़े गए।

महापौर ने गोविंदनगर में शुक्रवार को ध्वस्तीकरण अभियान चलवाकर सीटीआई चौराहे के पास नाला पाटकर बने दो मंजिला बाजार को तोड़ने के निर्देश दिए। चावला चौराहे से सीटीआई तक बुलडोजर चलवाकर दो स्थायी व 35 अस्थायी अतिक्रमण तोड़े गए। कार्रवाई होते देख ज्यादातर दुकानदारों ने पहले ही अतिक्रमण हटा लिया था। रेहड़ी वाले भी ठेले लेकर भाग गए।

महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर चावला मार्केट चौराहे से सीटीआई तक ढाई घंटे अतिक्रमण विरोधी अभियान चला। अभियान से पहले ही नगर निगम जोन – 5 के जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह के निर्देश पर दुकानदारों को इसकी सूचना दे दी गई थी। सड़क से फुटपाथ तक दुकानें लगाने वाले तमाम पटरी दुकानदार दुकानें समेटकर इधर-उधर चले गए थे। रेडीमेड कपड़ा विक्रेता सहित कई दुकानदार दुकानों के बाहर दुकानें सजाकर बैठे थे। महापौर के निर्देश इन दुकानों पर बुलडोजर चला। विद्यार्थी मार्केट के बाहर फुटपाथ पर मटके, मटकियां तोड़कर सड़क, फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दो स्थायी अतिक्रमण, चबूतरे, 20 से ज्यादा टिनशेड तोड़े गए। 35 अस्थायी अतिक्रमण भी हटवाए गए। क्षेत्रीय पार्षद नवीन पंडित, गोविंदनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुंचे।

महापौर ने बताया कि सीटीआई के पास एक साइकिल दुकानदार ने नाला पाटकर हाल ही में दो मंजिला बाजार बना लिया था। उसके आगे नाले पर लगा जाल तोड़वाया गया। नोटिस देने के बाद दुकानें तोड़ने के निर्देश दिए। दुकानदारों को फिर से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। अभियान में नगर निगम जोन-5 का प्रवर्तन दस्ता, राजस्व विभाग, अभियंत्रण विभाग की टीम के साथ गोविंदनगर थाने का फोर्स शामिल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!