कानपुर : बीजेपी मण्डल अध्यक्ष डॉ शुभ्रा अवस्थी जी ने महिला होली मिलन समारोह

कार्यक्रम आयोजित किया इस मौके पे कानपुर महापौर प्रमिला पांडे जी व विधायक नीलिमा कटियार मौजूद रही । महापौर प्रमिला पांडे जी ने योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपल्धियों की जानकारी दि

सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति , सरकार में युवाओं, महिलाओं के लिए काम हुआ है और साथ हि बेटियों और व्यापारी की सुरक्षित हैं ये बात भी कही और कुंभ मेला की बहुत अच्छे से सम्पन होने की बात की और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भी बहुत तारीफ की और बीजेपी मंडल अध्यक्ष डॉ शुभ्रा अवस्थी का आभार प्रकट किया कि जो इतना अच्छा और भव्य आयोजन किया।

फिर महापौर व विधायक ने सभी देश वासियों व शहर वासियों को भारतीय नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि की बधाईयां दि।





इस मौके पे मौजूद रही अनिता गुप्ता महिला राज्य आयोग, पुनम कपूर, सरोज दीदी जिला अध्यक्ष, अवधेश भैया जिला महामंत्री, सीमा दीदी, शोभा दीदी, प्यारी दीदी, वंदना त्यागी, मीरा दीदी मण्डल अध्यक्ष, मिथिलेश जी, निधि, पूजा,माया यादव, सुरुचि पांडे, सुनीता व तिलक नगर मण्डल के सभी वरिष्ठ जन भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्य कर्ता गौरव द्रिवेदी जी, अनूप जी, आशीष जी, दीपक राज जी, मनोज जी, धीरज गुप्ता जी, पार्षद लाला निषाद जी, लक्ष्मी कोरी व क्षेत्र के वरिष्ठ जन व हमारी साथी महिले जो आज 200 की संख्या में उपस्थित रही, और उनके सहयोगी भी मौजूद दिखे।
Back to top button
error: Content is protected !!