यूपीराज्यलोकल न्यूज़
कानपुर
यू0पी0 के कानपुर से अपडेट ।
कानपुर में बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की जान ली।
मौत के बाद जेब मे डाल दी सेक्सवर्धक दवा की स्ट्रिप.. सेक्स के दौरान मौत की कहानी रची ।
कानपुर मे प्रेमी रिहान की मुहब्बत मे पगलाई एक बच्चे की माँ शबाना ने अपने ही पति आबिद अली की साँसे तोड़ दी।
आबिद की जेब से वियाग्रा की 8 टेबलेट मिली थी।
शबाना ने सेक्सवर्धक दवा के सेवन से मौत होना बताया था। मगर जांच हुई तो केस खुल गया।
शबाना ने बॉयफ्रेंड रिहान व उसके दोस्त विकास की मदद से आबिद की उस समय जान ले ली
जब वह सो रहा था। शबाना के भाई सलीम ने PM कराए जाने की मांग करते हुए हत्या का शक अपनी बहन पर जताया।
जांच हुई तो केस खुल गया। शबाना व रेहान गिरफ्तार विकास की तलाश जारी हैं।