आखिर कैसा लगता है इंसानी मीट? खुद नरभक्षी ने किया खुलासा, स्वाद जान कांप जाएगा कलेजा
खुद नरभक्षी ने किया खुलासा

आपने आजतक कई तरह के मांस ट्राई किये होंगे. चिकन-मटन के अलावा कई जगह बीफ, हिरन, यहां तक कि मगरमच्छ का मांस भी खाया जाता है. लेकिन इंसान का मांस कैसा लगता होगा?नरभक्षी ने बताया इंसानी मीट का स्वाद, मोटे-पतले में किसका मांस ज्यादा टेस्टी?
इंटरव्यू में शख्स ने इंसान के मांस का स्वाद बताकर सबको हैरान कर दिया (इमेज- फाइल फोटो)
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई जानवरों का मांस खाया जाता है. कहीं चिकन पसंद किया जाता है तो कहीं मटन. ये दो मांस की वेरायटी भारत में चाव से खाई जाती है. लेकिन अगर आप ईस्टर्न हिस्से में चले जाएं तो वहां कई तरह के कीड़े, कुत्ते का मांस भी पसंद किया जाता है. चीन में भी लोग कई तरह के जानवरों का मांस खाते हैं.
हालांकि, आपने शायद ही किसी ऐसे देश के बारे में सुना होगा, जहां इंसानी मांस खाया जाता है. कैनिबलिज्म दुनिया में बैन है. हालांकि, कुछ ऐसे जनजाति आज भी मौजूद है जो इंसानी मांस खाते हैं. जब भी ऐसी खबर सामने आती है, जहां इंसानी बॉडी खाई गई हो, तब हंगामा हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक नरभक्षी का इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंसानी मांस के टेस्ट के बारे में बात करता नजर आया
बताया इंसानी मीट का स्वाद
इंसानों के मांस का स्वाद बताने वाले इस शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहे शख्स का नाम निको क्लॉक्स है. इसे इंसानी मांस खाने के आरोप में अरेस्ट किया गया था. फ़िलहाल फ्रांस में रह रहे निको को मर्डर और कैनिलिज्म के लिए अरेस्ट किया गया था. जब एक इंटरव्यू में उससे इंसानी मांस का टेस्ट पूछा गया तो उसने बड़े डिटेल में इसका स्वाद बताया था. जिस तरह से वो स्वाद बता रहा था, उसे सुनकर ऐसा लग रहा था जैसे उसे चिकन-मटन से ज्यादा इंसान का मांस भा गया था.